Kanjhawala Death Case: युवती को कार से घसीटकर हत्या के मामले को रोहिणी कोर्ट ने सेशन कोर्ट में किया ट्रांसफर
नई दिल्ली. आउटर दिल्ली के कंझावला-सुल्तानपुरी मामले (Delhi Kanjhawala Case) की सुनवाई रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) में चल रही थी. दिल्ली पुलिस की ओर से इस मामले में रोहिणी कोर्ट में चार्जशीट फाइल की जा चुकी है. रोहिणी कोर्ट ने अब इस मामले को सेशन कोर्ट (Delhi Sessions Court) में ट्रांसफर कर दिया है जिस पर अगली तारीख 21 अप्रैल मुकर्रर की गई है.
कंझावला हिट एंड रन मामला 31 दिसंबर 2022 की आधी रात का है जब किराड़ी के करण विहार निवासी अंजलि सुल्तानपुरी (Sultanpuri) की दोस्त निधि के साथ पूठ कलां गांव के एक होटल में पार्टी करके लौट रही थी. इस रात अंजलि की स्कूटी कार से टकरा गई थी और जिसकी वजह से वह कार में फंस गई थी, इसके बाद उसको कई किलोमीटर तक घसीटा गया जिससे उसकी मौत हो गई थी.
दिल्ली पुलिस की कई टीमें अलग-अलग इस मामले की जांच कर रही थीं. इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेशों पर स्पेशल सीपी शालिनी सिंह को इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया था. इस मामले को लेकर दिल्ली की सुरक्षा को लेकर भी बड़े सवाल खड़े हुए थे.
पुलिस ने इस मामले में आशुतोष भारद्वाज, अंकुश, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल को दो जनवरी को ही अरेस्ट कर लिया था. इनमें दो आरोपियों आशुतोष भारद्वाज और अंकुश को रोहिणी कोर्ट की ओर से पहले ही जमानत दी जा चुकी है. दिल्ली पुलिस के सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने पहले इस मामले (Delhi Kanjhawala Case) को गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत दर्ज किया था. लेकिन जब इस मामले में परत दर परत खुलीं तो इसमें हत्या की धारा को भी शामिल किया गया था.
इस मामले में रोहिणी स्थित एफएसएल टीम ने जांच की थी. इसके बाद गुजरात के गांधी नगर के नेशनल फोरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों की टीम ने हादसे का नाट्य रूपांतरण भी किया था. इस सबके बाद अब पुलिस की ओर से रोहिणी कोर्ट में आरोप पत्र भी दायर किया जा चुका है. रोहिणी कोर्ट ने अब इस मामले को सत्र न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया है. इस मामले पर अब अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी.