युवक को टोकने को लेकर कासना में सक्का के युवक को पीट कर मार
ग्रेटर नोएडा। डॉ सतीश शर्मा। देर रात सड़क पर घूम रहे युवक को टोकने पर सक्का गांव के एक युवक को कासना की बिल्डर साइट पर पीट कर मार डाला। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। देर रात तक का गांव में मृतक युवक की शव का अंतिम संस्कार किया गया । अंतिम संस्कार में पूरा गांव उपस्थित रहा। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
कासना कोतवाली पुलिस के मुताबिक सक्का माजरा भट्टा थाना दनकौर का रहने वाला 28 वर्षीय राजेश एक ट्रांसपोर्टर का कैंटर चलाता था। आठ अक्टूबर की रात करीब 11 बजे राजेश कासना साइट-5 में अपना कैंटर खड़ा कर ढाबे पर खाना खाने जा रहा था। इस दौरान राजेश ने ट्रक के पास दो संदिग्ध युवकों को घूमते देखा। राजेश ने उन्हें यह कहते हुए टोक दिया की चोरी करने के लिए घूम रहे हो। इसी बात पर दोनों युवक राजेश से झगड़ा करने लगे। तीनों के बीच जमकर मारपीट हुई। आरोपी पास में ही बनी झुग्गी में रहते थे। इस दौरान वह झुग्गी से डंडा निकाल कर लाए और राजेश को बुरी तरह पीटा। मारपीट के बाद आरोपी मौके से भाग गए।
राजेश ने घटना की सूचना अपने ट्रांसपोर्टर और परिजनों को दी। इसके बाद राजेश को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मंगलवार की रात अस्पताल में उपचार के दौरान राजेश ने दम तोड़ दिया। मारपीट में राजेश की आंत फट गई थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गोविंद और उसके एक नाबालिग साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी मिठऊआ थाना मिसरौलिया जिला सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं।
मृतक राजेश के भाई की भी एक वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। घर की हालत काफी खस्ता है अंतिम संस्कार के लिए भी परिजनों के पास पैसे नहीं थे। गांव वालों ने आर्थिक सहयोग कर अंतिम संस्कार के लिए सामान मंगाया। पूरा गांव इस अंतिम संस्कार में शामिल रहा।