AAP के चीफ व्हिप की गाड़ी से संभल पुलिस ने उतरवाया तिरंगा, एसपी बोले- केस दर्ज करेंगे, हंगामा के बाद बैकफुट पर आए
संभल के मोहल्ला चौधरी सराय में बुधवार की दोपहर दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के मुख्य सचेतक दिलीप कुमार पाण्डेय की गाड़ी पुलिस ने रोक ली। उनके साथ विधायक भी थे। इस पर जमकर नोकझोंक हुई। इसके बाद संभल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई के बाद गाड़ी को गंतव्य की ओर जाने दिया गया। आप पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रोष जाहिर किया है। आप नेताओं ने पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया।
दरअसल, दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक व दिल्ली विधानसभा में आप के मुख्य सचेतक दिलीप कुमार पाण्डेय और बुराड़ी से विधायक संजीव झा बुधवार को संभल में निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कोतवाली क्षेत्र में चौधरी सराय में यूपी के प्रदेश प्रवक्ता आतिर हुसैन के आवास के बाहर उनकी गाड़ियों का काफिला खड़ा था। इसी दौरान कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और गाड़ी पर लगे राष्ट्रीय ध्वज को लेकर जानकारी करने लगी।
इस दौरान पुलिस कर्मियों और विधायक संजीव झा के बीच नोकझोंक हुई। काफी देर तक हंगामा रहा। मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र को भी दी गई पर पुलिस की कार्रवाई के लिए खड़ी रही। चालान करने के बाद राष्ट्रीय ध्वज उतार लिया गया। इसके बाद आप के नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए। संभल कोतवाली के प्रभारी ओमकार सिंह ने बताया कि कार पर राष्ट्रीय ध्वज लगा था। राष्ट्रीय ध्वज उतरवाकर चालान कर दिया गया है। उसके बाद गाड़ी को जाने दिया गया।
संजय सिंह का ट्वीट- यूपी पुलिस नियम कानून से ऊपर
आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद संजय सिंह ने इस मामले में ट्वीट कर यूपी पुलिस को टैग कर दिया। ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी की पुलिस नियम कानून से ऊपर है। दिल्ली विधानसभा में आप के मुख्य सचेतक भाई दिलीप कुमार पाण्डेय की गाड़ी संभल पुलिस ने जबरन रोक ली है। इसके बाद संभल पुलिस की ओर से ट्विट कर पूरे प्रकरण की जानकारी से अवगत कराया गया।