अंबेडकर शोभायात्रा के दौरान दनकौर में चले लात घूंसे मची अफरा-तफरी
दनकौर/ग्रेटर नोयडा। संवाददाता। दनकौर कस्बे में डॉक्टर बी आर अंबेडकर की शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे लात घूंसे चले। अचानक शोभायात्रा में हंगामा होने से अफरा-तफरी मच गई जैसे-तैसे पुलिस ने स्थिति को काबू में किया।
कस्बे में दोपहर के समय डॉक्टर बी आर अंबेडकर के जन्म दिवस के उपलक्ष में एक समुदाय के लोगों द्वारा शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इस शोभायात्रा में हजारों लोग भाग ले रहे थे। डीजे की धुन पर काफी युवा डांस भी कर रहे थे। डांस करते करते अचानक मोहल्ला पीर वाला में एक ही समुदाय के दो युवकों में झड़प हो गई। फिर क्या था दोनों युवकों के समर्थक बेकाबू हो गए। दोनों ही गुटों के युवाओं ने एक-दूसरे पर जमकर लात घूंसे और थप्पड़ बरसाए। मौके पर पुलिस भी मौजूद थी।
शोभायात्रा में उपयोग करने वाले 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। शोभा यात्रा के दौरान लात घुसे और हंगामा होने से भगदड़ मच गई। काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस ने शांति भंग करने वाले युवाओं को हिरासत में लिया। देर शाम इन्हें रिहा कर दिया गया। इस संबंध में किसी पक्ष की ओर से दनकौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।