उत्तर प्रदेश बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी का पिछले कुछ सालों से होमगार्ड के जिला कमांडेंट मनीष दुबे के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है।
इस पूरे विवाद पर उत्तर प्रदेश शासन ने ज्योति मौर्य से जवाब तलब किया था। ज्योति मौर्य ने दो पेज में अपना लिखित जवाब शासन को भेजा है। ज्योति मौर्य को 07 जुलाऊ की दोपहर 2 बजे के करीब लखनऊ लोक भवन में देखा गया था। जहां वह अपना लिखित जवाब देने गई थीं।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि लखनऊ के लोकभवन में जाते और निकलते वक्त ज्योति मौर्य मीडिया के कैमरों से नजरे बचा रही थीं। जब उनसे पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। अफेयर को लेकर सुर्खियों में आने के बाद ज्योति मौर्य पहली बार कैमरे के सामने नजर आई हैं।
लिखित जवाब में SDM ज्योति मौर्य ने क्या कहा…?
हालांकि अपने लिखित जवाब में उन्होंने शासन को क्या कहा है…इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी उम्मीद की जा रही है कि उन्होंने यही कहा होगा कि ये उनका व्यक्तिगत और पारिवारिक मामला है, जो अदालत में चल रहा है।
बता दें कि इससे पहले भी ज्योति मौर्य ने होमगार्ड विभाग के द्वारा शुरू की गई जांच में अपना बयान देने से साफ मना कर दिया था। उन्होंने होमगार्ड विभाग को एक पत्र लिखकर कहा था कि ये उनके पति और घर का मामला है। वो व्यक्तिगत और पारिवारिक मामले पर कोई जवाब देना नहीं चाहती हैं।
उन्होंने ये भी लिखा था कि उनका और उनके पति आलोक का केस कोर्ट में चल रहा है। उन्होंने तलाक की अर्जी बहुत पहले दायर की थी। इस मामले में अपना कोई भी पक्ष वो कोर्ट में ही रखेंगी।
ज्योति ने कहा- मैंने पहले ही तलाक की याचिका डाली है
इंडिया टुडे के मुताबिक ज्योति मौर्य ने कहा , ”मेरे और मेरे पति आलोक मौर्य के बीच कई सालों से चीजें ठीक नहीं चल रही है। मैंने पहले ही अदालत में तलाक की याचिका दायर कर दी है और कानून के मुताबिक मामले को आगे बढ़ा रही हूं।”
ज्योति मौर्य ने न्यायपालिका में अपना विश्वास व्यक्त करते कहा है कि “हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मैंने भी मामले पर अपने विचार रखे हैं। हानी का केवल एक पक्ष सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा है।”