दिल्ली/एनसीआरनोएडा

नोएडा में 20 जुलाई तक धारा-144 लागू, सात कोतवाली प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में किया गया फेरबदल

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कमिश्नरेट में तैनात सात थाना प्रभारियों को इधर से उधर कर दिया है। इनमें चार थाना प्रभारियों को दंडित कर हटाया गया है।

निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ला को कोतवाली सेक्टर-20 का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। कोतवाली सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक रहे मनोज कुमार सिंह को दंडित करते हुए आईटी सेल भेजा गया है। कोतवाली सेक्टर-39 के निरीक्षक अजय चाहर को कोतवाली सेक्टर-126 का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार को दंडित करते हुए आईटी सेल भेजा गया है। वहीं निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को थाना सेक्टर-39 का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

वहीं नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह को दंडित करते हुए आईटी सेल में तैनात किया गया है। उप-निरीक्षक विपिन कुमार को थाना प्रभारी नॉलेज पार्क बनाया गया है। उप- निरीक्षक विनीत राणा को थाना प्रभारी सेक्टर-142 बनाया गया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-142 के थाना प्रभारी उत्तम कुमार को भी दंडित करते हुए आईटी सेल ग्रेटर नोएडा में तैनात किया गया है। इकोटेक प्रथम की थाना प्रभारी सरिता मलिक को थाना एक्सप्रेसवे का प्रभारी बनाया गया है। उप-निरीक्षक अनुज कुमार को थाना प्रभारी ईकोटेक- प्रथम बनाया गया है।

200 पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण

डॉक्टर दिवस के अवसर पर शनिवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 में पुलिसकर्मियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यहां 200 से अधिक पुलिसकर्मियों ने मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। पुलिस आयुक्त कार्यालय में एंपावर इंडिया फॉर वर्क फाउंडेशन व अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों के संयुक्त प्रयास से निशुल्क प्रशिक्षण शिविर लगाया गया, जहां पर 200 पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। चिकित्सकों ने पुलिसकर्मियों को स्वास्थ संबंधित परामर्श भी दिया। इस अवसर पर फिजीशियन, हृदय रोग विशेषज्ञ, डाइटिशियन सहित कई रोगों के विशेषज्ञों ने कैंप में हिस्सा लिया।

जनपद में 20 जुलाई तक धारा 144 बढ़ाई गई

गौतमबुद्धनगर में 20 जुलाई तक धारा-144 लागू रहेगी। शनिवार को अपर पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था की तरफ से इस बाबत आदेश जारी किए गए। जुलाई में संघ लोक सेवा आयोग, ईपीएफओ समेत अन्य परीक्षाएं होनी हैं। इस वजह से 20 जुलाई तक धारा-144 लगाई गई है। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर सौ मीटर की परिधि में पांच या पांच लोगों से अधिक एकत्रित होने पर रोक लगाई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button