सेक्टर-63 चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
नोएडा में हाईवे पर अचानक चलती हुई आर्टिगा कार में आग लग गई। आग लगते ही कार से ऊंची–ऊंची लपटें उठने लगीं। दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत रही कि हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के एनएच 9 पर 62 गोल चक्कर के पास शनिवार रात एक अर्टिगा कार में आग लग गई। कार में केवल चालक था। वह कार लेकर नोएडा से गाजियाबाद जा रहा था। जैसे ही वह सेक्टर 62 गोल चक्कर के पास पहुंचा, तभी कार से धुंआ आना शुरू हो गया। चालक जैसे ही गाड़ी को साइड में लगाकर उतरा, कार से आग की लपटें उठने लगीं।
कार में एक धमाका भी हुआ। आसपास मौजूद लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की 2 गाड़ियां आग को बुझाने में जुट गईं, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई थी। जिस समय आग लगी उस समय आसपास काफी गाड़ियां गुजर रही थीं। काफी देर तक कार में आग लगी रही। इसकी लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। कार में धमाका भी हुआ। पुलिस का कहना है कि आग को बुझा दिया गया है। क्रेन से कार को साइड में कर दिया गया है।