अपराधग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरयूपी स्पेशल

छात्रा की हत्या का मामला शिव नादर विश्वविद्यालय प्रबंधन और कर्मचारियों पर मुकदमा

ग्रेटर नोएडा। शिवनादर विश्वविद्यालय में छात्रा स्नेहा की हत्या और अनुज की आत्महत्या मामले में पुलिस ने एक सप्ताह बाद आरोपी छात्र अनुज और विश्वविद्यालय प्रशासन समेत पांच के खिलाफ साजिश के तहत हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया है। विश्वविद्यालय में 18 मई की दोपहर बीए के छात्र अनुज ने सहपाठी छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद छात्र ने हॉस्टल के कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में स्नेहा के पिता की तहरीर पर आरोपी मृतक छात्र अनुज, विश्वविद्यालय के कर्मचारी आशुतोष पांडे, करण, अंशु और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

छात्रा स्नेहा के चाचा का आरोप है कि अनुज ने स्नेहा की हत्या करने के बाद जो वीडियो वायरल की थी । उसमें जिन लोगों का नाम लिया गया था हत्या होने के पूर्व से ही उन्हें किसी अनहोनी घटना होने का अंदेशा था। मगर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने इस प्रकरण को सामान्य रूप से लिया।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि हत्या से करीब दो माह पूर्व भी अनुज ने गला दबाकर स्नेहा की हत्या करने का प्रयास किया था। मगर किसी तरह स्नेहा उससे बचकर भाग निकली थी। वह कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button