शॉर्ट फिल्म ‘फ्रेंडशिप बुक’ ‘भाई-बहनों’ के प्यार के साथ दोस्ती पर आधारित व परिवार के साथ बैठकर देखने वाली फिल्म है, जिसमे कैसे एक भाई अपनी बहनों को माँ और बाप दोनों का प्यार देता है जो हमे एक बेहतरीन संदेश देती हुई नज़र आएगी। इस फिल्म में बहनों की आपस में प्यार भरी मीठी सी नोक-झोक के साथ उनका एक दूसरे के प्रति प्रेम देखने को मिलेगा | शॉर्ट फिल्म ‘फ्रेंडशिप बुक’ युथ को दोस्ती के प्रति एक अच्छा संदेश भी देती नज़र आएगी|
हास्य और प्रेम से भरी ये ‘शॉर्ट फिल्म’ जल्द ही हमे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिलेगी। फिल्म में मुख्या भूमिका के रूप में: शेफाली नरयाल, कबीर नंदा, श्रुति गुप्ता, जशनबीर सिंह, नवीन कुमार, संजलि सूरी, बाल कलाकार मिहिरांश, अकांशी चौहान के साथ थिएटर आर्टिस्ट भी होंगे | ‘शॉर्ट फिल्म’ “फ्रेंडशिप बुक” का निर्देशन संजलि सूरी, फिल्म के डी.ओ.पि प्रिंस पंजाबी के साथ उनके अस्सिटेंट डी.ओ.पि आदित्य शर्मा, एसोसिएट डायरेक्टर जतिन सुथार, चीफ अस्सिस्टेंट डायरेक्टर रविंदर शर्मा और मनिंदर मल्ही, असिस्टेंट डायरेक्टर दविंदर कुमार, हरीश कुमार और सुनील कुमार है, इसके साथ ही असिस्टेंट आर्ट डायरेक्टर ज्योति है। फिल्म में मेकओवर आर्टिस्ट सुनीता हैं। शॉर्ट फिल्म ‘फ्रेंडशिप बुक’ के लेखक ‘मयंक शर्मा और जे.डी सिंह है|
शॉर्ट फिल्म “फ्रेंडशिप बुक” ‘ऐपिटोम प्रोडक्शन हाउस’ के सहयोग से इन असोसिअशन विथ ‘एमएस एशियन फिल्म अकादमी’ के बैनर द्वारा बन रही है. इस शॉर्ट फिल्म के प्रोडूसर ‘अश्वनी तनेजा’ और तनिष्क तनेजा के साथ इसके एक्सिक्यूटिव प्रोडूसर मयंक शर्मा है। एमएस एशियन फिल्म अकादमी बच्चों, वयस्कों और सभी आयु वर्ग के अभिनय कौशल को बढ़ाने और लघु फिल्मों, फीचर फिल्म और कई अन्य में सभी छात्रों को 100% सहायता देने में विश्वास करती है। फिल्म के लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है | फिल्म के ओटीटी रिलीज़ किया जायेगा|