दिल्ली/एनसीआरनोएडा

बिना डिग्री के ही पशुओं के डॉक्‍टर बन गए सोनू, देखिये कब से कर रहे हैं सेवा

नोएडा. सड़कों पर लावारिश गोवंश आप देखे होंगे. कभी कोई बीमार नजर आता है, तो कभी कहीं कोई दुर्घटना का शिकार होकर तड़प रहा होता है. हालांकि सड़क किनारे, गली-मोहल्लों में तड़पते गोवंश को देखकर अक्सर लोग किनारे से होते हुए निकल जाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो मदद के लिए हाथ बढ़ाते हैं. उन्हीं लोगों में से एक हैं नोएडा के रहने वाले सोनू यादव. वह जानवरों का इलाज करते हैं. अपने खर्चे पर दवाइयां देते हैं. इसके लिए सोनू अपनी मोटरसाइकिल पर हमेशा एक बैग लेकर चलते हैं, जिसमें कई दवाइयां और समान होते हैं.

न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए सोनू बताते हैं कि कई लोग इस तरह की घटना को नजरंदाज कर आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन मुझे देखा नहीं जाता. मैं जब भी गाय या सांड को घायल या बीमार देखता हूं. उसका इलाज करने लगता हूं. मैने कोई डॉक्टरी नहीं पढ़ी है, लेकिन गांव में अपनी गाय भैंस है, तो उनकी बीमारी और लक्षण को समझता हूं. वो बताते हैं कि मैं किसी संगठन से नहीं जुड़ा हुआ हूं, अपने खुद के पैसे से दोस्तों को साथ लेकर गाय की रक्षा के लिए काम करता हूं.

लोग फोन करके मांगते हैं सहायता

सोनू बताते हैं कि मैं पिछले पांच साल से गोवंश के लिए काम कर रहा हूं. मैं अपनी मोटरसाइकिल पर एक बैग लेकर चलता हूं, जिसमें कई सारी जानवरों की दवाइयां, थर्मामीटर इत्यादि रखता हूं. जो भी बीमार दिखे या लोग फोन करके जानकारी देते हैं. मैं मदद के लिए चला जाता हूं. खुद इलाज नहीं कर पाता तो गौशाला में भर्ती करवा देता हूं. बाद में ठीक होते ही उसे एडॉप्ट करा देता हूं. सोनू बताते हैं कि लोग गाय या गौवंश के लिए संवेदना रखते हैं, लेकिन उनके लिए काम नहीं करते. जिस कारण कई की मौत हो जाती है. मैंने अब तक 300-350 गौवंश की रक्षा की है. उन्होंने कहा कि लोगों से आग्रह है कि शहर में कहीं पर भी लावारिश गाय या गोवंश दिखे तो 9910927060 पर फोन करके हमें जानकारी दे सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button