अपराधयूपी स्पेशलराज्य

सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ीं, दर्ज हुए 3 और केस, लगा गैंगस्टर एक्ट

कानपुर: कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। थाना जाजमऊ पुलिस ने SP MLA इरफान सोलंकी समेत 5 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। 156/22 मुकदमा संख्या पर दर्ज मामले में इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, इजराइल आटा वाला मोहम्मद शरीफ के नाम हैं। इन सभी लोगों पर दूसरे की जमीनों पर कब्जा करने, जमीन से बेदखल करने और लोगों को जमीनों को गलत तरीके से हासिल करने के आरोप हैं।

गौरतलब है कि कानपुर सीसामऊ के समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी अभी महाराजगंज जेल में बंद हैं। सपा विधायक को बांग्लादेशी नागरिक को फर्जी भारतीय नागरिकता दिलाने समेत समेत प्लॉट विवाद, आगजनी व फर्जी आधारकार्ड से हवाई यात्रा करने के विभिन्न मामलों में कानपुर से स्थानांतरित कर महराजगंज जिला कारागार में शिफ्ट किया गया है।

जाजमऊ पुलिस ने सपा विधायक समेत पांच अन्य लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कारवाई में तीन और मुकदमे दर्ज किए हैं। सपा विधायक के मुकदमों की विवेचना के दौरान उन पर उत्तर प्रदेश गिरोह बंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम और ड्यूटी के दौरान पुलिस उपनिरीक्षक से अभद्रता, बदसलूकी, दुर्व्यवहार करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए अराजक परिस्थिति उत्पन्न करने के संबंध में मामले दर्ज किये गये हैं।

पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि जाजमऊ थाने में मुकदमा अपराध संख्या 156/22 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत बनाम, इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, इजराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ व शौकत अली को आरोपित बनाया गया है।

वहीं दूसरा मुकदमा, अपराध संख्या 155/22 थाना जाजमऊ धारा 386, 419, 420, 427, 504 भादवि व 3/4 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 के तहत इरफान सोलंकी, हाजी वसी, शाहिद लारी व कमर आलम पर दुर्गा विहार जाजमऊ निवासी विमल कुमार की ओर से जमीन पर कब्जा कर लेने, बाउंड्री वाल गिरा देने, फर्जीवाड़ा करते हुए रंगदारी मांगने, गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने व केडीए की जमीन पर कब्जा करने के आरोप में हैं।

इसके अलावा तीसरा मुकदमा अपराध संख्या 212/22 थाना ग्वालटोली अंतर्गत धारा 147, 188, 269, 270, 332, 353, 504 विधायक इरफान सोलंकी द्वारा पुलिस उपनिरीक्षक राजीव कुमार और उनकी टीम के साथ ड्यूटी के दौरान अभद्रता, बदसलूकी, दुर्व्यवहार किये जाने तथा कार्य में बाधा डालते हुए अराजक परिस्थिति निर्मित किये जाने के संदर्भ में है। इस संदर्भ में पुलिस थाने में उपनिरीक्षक राजीव कुमार के द्वारा दिनांक 21 अगस्त 2021 को जीडी में तस्करा भी डाला गया और इसे थाना प्रभारी तथा उच्चाधिकारी के संज्ञान में लाया गया।मामले में लॉकडाउन के समय की इस घटना का वीडियो भी उपलब्ध कराया गया। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया में भी काफी प्रसारित हुआ जिसमें पूरा घटनाक्रम स्पष्ट है। इस विषय का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी ग्वालटोली द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसकी स्वतंत्र जांच अन्य थाने से कराई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button