छात्र-छात्राओं को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई भाषण प्रतियोगिता में संभव रहे प्रथम
चौधरी हरचंद सिंह कॉलेज ऑफ़ लॉ में संविधान दिवस मनाया गया
खुर्जा। संवाददाता।चौ. हरचंद सिंह कॉलेज आफ लॉ में मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय स्वयं सेवक इकाई और विधि छात्रों ने संविधान की उद्देशिका की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर ‘भारतीय संविधान एक सिंहावलोकन’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ कालेज के निदेशक डॉ. एन.के. शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। प्रतियोगिता में विभिन्न संकाय के 17 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें बीए प्रथम सेमेस्टर के संभव ने प्रथम स्थान, एलएलबी के धर्मेंद्र शर्मा ने द्वितीय और बीएएलएलबी के छात्र मोहम्मद कैफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. सतीश शर्मा ने भारतीय संविधान के पूर्व और वर्तमान परिदृश्य पर प्रकाश डाला और और स्वयं सेवकों को संविधान की उद्देशिका की शपथ ग्रहण कराई। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को निदेशक डॉ.एन.के. शर्मा ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रीति तंवर ने किया। निर्णायक मंडल में डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ अश्वनी सिंह, रहे। इस अवसर पर वंदना रानी, मनीष भारद्वाज अंकित चौहान, प्रिया जादौन आदि उपस्थित रहे।