‘अब किसे कहेंगे भाई, हमें कौन बुलाएगा…’ अमृत सरोवर में नहाने गए 4 छात्रों की डूबने से मौत, मचा कोहराम
कानपुर के थाना नर्वल के अंतर्गत बने अमृत सरोवर में नहा रहे चार छात्र डूब गए। वहीं छात्रों की डूबने की जानकारी होते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ग्रामीणों की मदद से चारों छात्रों को बाहर निकाल कर कांशीराम ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने सभी छात्रों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चारों छात्रों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही घटना की जानकारी छात्रों के परिजनों को दे दी है।
स्कूल छुट्टी के बाद गए थे नहाने –
नर्वल तहसील परिसर में पिछले माह अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कराया गया था। शनिवार दोपहर स्कूल से छुट्टी होने के बाद सेमरझाल निवासी सरोज कुमार का बेटा सक्षम(15), प्रेमनारायण सविता का बेटा अभय (13),कल्लू अवस्थी का बेटा दिव्यांश (10) व उमेश कठेरिया का बेटा कृष्णा (12) तहसील परिसर स्थित अमृत सरोवर तालाब के किनारे पहुंच गए।
उसके बाद सभी छात्र तालाब में नहाने लगे देखते ही देखते छात्र गहराई में पहुंच गए और डूबने लगे। छात्रों को डूबता देख बाहर बैठे एक बच्चे ने शोर मचाना शुरू किया। तो आसपास के लोगों को जानकारी हुई। आसपास के लोगों को जानकारी होते ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से छात्रों को बाहर निकाला। तरफ से बाहर निकालने के बाद तत्काल पुलिस चारों छात्रों को लेकर कांशीराम ट्रामा सेंटर पहुंची। जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने चारों छात्रों को मृत घोषित कर दिया।
क्या बोले थाना प्रभारी –
थाना प्रभारी नर्वल ने बताया कि तालाब में नहाने के दौरान चारों छात्रों की डूबने से मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जा रहा है।