जामिया के जो 13 छात्र लिए गए पुलिस हिरासत में, अब तक नहीं हुए आजाद
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर बीबीसी की प्रतिबंधित डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे छात्रों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया। एसएफआइ, आइसा व एनएसयूआइ के करीब 13 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने दावा किया कि बुधवार को जामिया मिलिया इस्लामिया में 2002 के गोधरा दंगों पर आधारित बीबीसी की विवादित डाक्यूमेंट्री “इंडिया: द मोदी क्वेश्चन” की स्क्रीनिंग आयोजित करने के आरोप में हिरासत में लिए गए 13 छात्रों को दिल्ली पुलिस ने अब तक रिहा नहीं किया है। इस दावे को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
भारी पुलिस बल रहा तैनात
बुधवार शाम हुए उपद्रव व हंगामे को रोकने के लिए गेट नंबर सात व आठ पर रैपिड एक्शन फोर्स, दिल्ली पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहे। इस दौरान भीड़ को काबू करने के लिए गेट नंबर सात पर आंसू गैस छोड़ने वाली मशीन को भी तैनात किया गया। हालांकि सुरक्षा बल को आंसू गैस छोड़ने की आवश्कता नहीं पड़ी।
जामिया प्रशासन ने कहा कि बिना अनुमति के कैंपस में छात्रों की कोई बैठक या किसी भी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होगी। विश्वविद्यालय हर वो कदम उठा रहा है जिससे कैंपस की शांति बनी रहे। बीबीसी की विवादित डाक्यूमेंट्री के मंगलवार को जेएनयू में स्क्रीनिंग को लेकर हुए हंगामे के बाद बुधवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के गेट नंबर सात पर इसकी स्क्रीनिंग की योजना बनाई गई थी।
स्क्रीनिंग से पहले हंगामा
स्क्रीनिंग से पहले ही छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा बल ने तत्परता दिखाते हुए विभिन्न छात्र संगठनों के करीब एक दर्जन छात्रों को हिरासत में ले लिया। हंगामे के चलते जामिया मिल्लिया इस्लामिया के गेट नंबर सात व आठ के पास भारी सुरक्षाबल तैनात रहा। बुधवार शाम विभिन्न संगठनों से जुड़े छात्रों ने सड़कों व फुटपाथ पर आकर नारेबाजी की। इस दौरान बुधवार दोपहर साढ़े तीन से पांच बजे तक लोगों को जाम से जूझना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को जेएनयू प्रशासन की रोक के वावजूद परिसर में इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने को लेकर बवाल हुआ था। बता दें कि सरकार ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को “इंडिया: द मोदी क्वेश्चन” नामक डॉक्यूमेंट्री के लिंक को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था।
JNU में विवादित डॉक्यूमेंट्री मामले में तीन शिकायतें मिली
जवाहर लाल नेहरू (जेएनयू) कैंपस में विवादित वृत्तचित्र को लेकर छात्र विवाद मामले में दिल्ली पुलिस को बुधवार को तीन शिकायतें मिली हैं। दो शिकायतें एबीवीपी और एक शिकायत आईसा की ओर से दी गई है। वसंतकुंज (नार्थ) थाना पुलिस ने तीनों शिकायतें ले ली हैं। दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उक्त शिकायतों की जांच की जा रही है।