वाराणसी से हावड़ा ले जाया जा रहा था बैग, पुलिस ने तलाशी ली तो उड़ गए होश; युवक गिरफ्तार
रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग, वाहन या फिर अन्य कोई वस्तु बरामद होने की घटनाएं तो आती रहती हैं, लेकिन क्या आपने कभी सुना है रेलवे स्टेशन से 27 लाख रुपये बरामद हुए हों। जी हां ! ऐसी ही एक घटना सामने आई है इस बार यूपी के वाराणसी से। जहां कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर एक युवक को बड़ी मात्रा में भारतीय करेंसी ले जाते हुए पकड़ा गया। जब जीआरपी ने नोटों की गिनती तो उनके भी होश उड़ गए। बताया गया कि आरोपी ने 27 लाख 44 हजार 220 रुपये के इन नोटों को ले जाने के लिए बेहद शातिराना दिमाग लगाया था।
ये है पूरा मामला
जीआरपी ने युवक को पकड़ने के बाद पूरे मामले की जानकारी से मीडिया को अवगत कराया। जीआरपी टीम ने बताया कि युवक ने अपना पता नालंदा (बिहार) स्थित औगारी क्षेत्र और अपना नाम अभिनीत कुमार बताया है। आरोपी के बयान को ब्रीफ करते हुए जीआरपी ने कहा कि उसे रंजीत नाम के किसी शख्स ने नकद 15 लाख रुपये की धनराशि लाने के एवज में 10 हजार देने की बात कही थी। आरोपी के मुताबिक उसको नोटों से भरा बैग कैंट स्टेशन के पास किसी अन्य शख्स ने पकड़ाया था। पुलिस ने कहा कि इतना ही नहीं अभिनीत के वापस जाने का बंदोबस्त भरी उन लोगों ने ही कराया। जिसके तहत फरक्का एक्सप्रेस की ए- 2 बोगी में 33 नंबर की बर्थ पर उसकी सीट आरक्षित कराई गई थी। जब प्लेटफार्म आठ पर पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी उनकी नजर अभिनीत पर पड़ी जो कि संदिग्ध लग रहा था, उसी वक्त टीम ने उसे और नोटों से भरे उसके बैग को अपने कब्जे में ले लिया।
आयकर विभाग को दी गई सूचना
रेलवे स्टेशन पर ऐसी घटना होने पर सबसे पहले आयकर विभाग को सूचित किया जाता है। वाराणसी के कैंट स्टेशन पर भी कुछ ऐसा ही हुआ। जब जीआरपी ने नोटों को बरामद किया तो उनकी संख्या देखकर पुलिस टीम अवाक रह गई थी। जांच पड़ताल के बाद उन्होंने जीआरपी ने आयकर विभाग के निरीक्षक समीर श्रीवास्तव और दिलीप श्रीवास्तव को बुलाया और नोट उन्हें सौंप दिए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि युवक के पास से 500 की 44, दो हजार की ढाई गड्डियां और220 रुपये फुटकर बरामद किए गए थे।
आरोपी ने अपनाया यह तरीका
पुलिस का कहना है कि नोटों को ले जाने के लिए आरोपी ने शातिराना दिमाग लगाया था। 27 लाख 44 हजार 220 रुपये के इन नोटों को देखकर कोई उसे पकड़ न ले इस बात के डर से आरोपी नकदी को बैग में रख और अंदर से सिलकर ले जा रहा था, फिलहाल नकदी से जुड़ा हुआ कोई भी दस्तावेज अब तक नहीं बरामद किया गया है। जांच को लेकर पुलिस ने कहा कि हवाला से जुड़ा पैसा होने की जांच भी की जा रही है और आरोपी की कॉल डिटेल निकाली जाएगी तब कुछ स्पष्ट हो सकेगा।