एक्सप्रेस-वे के किनारे मिला महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव, घर में इकलौती कामने वाली थी मृतका
नोएडा। सेक्टर-142 में ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला शाम के समय चाय-नाश्ते के लिए घर से 200 मीटर दूर स्थित रेस्त्रां में गई थी, लेकिन उसका शव यहां से ढाई किलोमीटर दूर एडवंट टावर के पास एक्सप्रेसवे के किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने सड़क दुर्घटना की धाराओं में केस दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया है, जबकि उसका चालक फरार बताया जा रहा है। वहीं, परिजनों ने महिला की लोकेशन में फेरबदल का हवाला देते हुए गहन जांच की मांग की है।
सेक्टर-168 लोटर जिंग निवासी राजेश कुमार ने बताया कि उसकी 30 वर्षीय मौसी मंदाकिनी गुप्ता एचसीएल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं। वह शनिवार शाम घर से 200 मीटर दूर गोल्डन पाम के ओ टावर में शाम 5:30 बजे चाय-नाश्ता करने गई थीं। वह स्वयं उन्हें वहां छोड़कर आया था, लेकिन वह रात तक भी घर नहीं पहुंची। इस दौरान करीब 8.20 पर राजेश ने उन्हें फोन किया तो उन्होंने खुद को एबीसी टावर में बताया था। साथ ही, कहा था कि वह आधे घंटे में घर आ जाएगी। उन्होंने काफी इंतजार किया, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचीं। इस उन्होंने मामले की शिकायत सेक्टर-168 चौकी में की तो पता चला कि एक महिला का शव एक्सप्रेसवे किनारे पड़ा मिला है, जिसे ट्रैक्टर-टॉली ने टक्कर मारी है। उन्होंने वहां पहुंचकर देखा तो मंदाकिनी मृत मिलीं। पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया है। पुलिस के अनुसार आसपास लोगों ने बताया कि सड़क पार करते समय ईंटों से लदे ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से महिल की मौत हुई। ट्रैक्टर ट्राली पुलिस के कब्जे में है, जबकि चालक की तलाश की जा रही है।
परिवार ने अनहोनी का अंदेशा जताया
राजेश का आरोप है कि जब उसने मंदाकिनी से बात की थी तो उन्होंने खुद को एबीसी टावर में होना बताया था, जबकि उनका शव सेक्टर-142 में एडवंट इमारत के पास एक्सप्रेसवे किनारे पड़ा मिला। घर से यहां की दूरी करीब ढाई किलोमीटर है। ऐसे में उन्हें शक है कि उनके साथ कोई अनहोनी हुई है। राजेश ने मंदाकिनी की लोकेशन का हवाला देकर पुलिस से मामले में गहनता से जांच की मांग की है। उनने अनुसार मंदाकिनी पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी, उनकी किसी से रंजिश भी नहीं है।
मामले की जांच शुरू
पुलिस ने प्रथम दृष्टया जांच के आधार पर मामले में सड़क दुर्घटना की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्राली चालक की तलाश शुरू कर दी है। ट्रैक्टर हरियाणा में पंजीकृत है। एक्सप्रेसवे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मंदाकिनी अविवाहित थी। परिजनों का जो शक है, उसकी विवेचना की जा रही है। परिजनों के आरोपों के मद्देनजर भी पुलिस की टीम कार्य कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई जगह चोट लगने की बात सामने आई है जो हादसे में आई है।