अपराधयूपी स्पेशलराज्य

लूट में नाकाम बदमाशों ने सीएचसी संचालक को मारी गोली, भागते समय लड़खड़ाकर गिरा एक बदमाश, लोगों ने दबोचा

बस्ती। बस्ती जिले के रुधौली थानाक्षेत्र के विशुनपुरवा चौराहे पर अचानक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली संचालक रामकरन के सीने पर दाहिने हिस्से में लगी जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। गंभीर रूप से घायल रामकरन को पहले सीएचसी रुधौली बाद में जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक देख मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे दोनों बदमाशों में एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा असलहा लहराते हुए भाग निकला। पकड़े गए बदमाश की पिटाई करने के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उसे पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी रुधौली में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार लूट के प्रयास में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।

यह है पूरा मामला

थानाक्षेत्र के विशुनपुरवा निवासी 35 वर्षीय रामकरन चौधरी पुत्र राधेश्याम चौधरी विशुनपुरवा चौराहे पर ही एक किराए के मकान में प्रथम तल पर ग्राहक सेवा केंद्र कंप्यूटर सेंटर चलाते हैं। सोमवार को अचानक दो बदमाश ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार बदमाश उससे रकम छीनने का प्रयास करने लगे, इसमें असफल होने के कारण उस पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। ऐसे में दोनों बदमाश भागने लगे। इस दौरान एक को मौके पर लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा

घटना की सूचना मिलते ही सीओ प्रीती खरवार, प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए। एसपी आशीष श्रीवास्तव और एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने भी विशुनपुरवा पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। आसपास के लोगों से पूछताछ की।

क्या कहते हैं अधिकारी

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि रामकरन के दाहिने सीने पर एक गोली लगी है, उसे मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वहीं पकड़े गए बदमाश को भी सीएचसी रुधौली में भर्ती कराया गया है। पुलिस उससे उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button