CM योगी आदित्यनाथ से मिली फिल्म ”द केरल स्टोरी” की टीम
लखनऊ: हिंदी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और अभिनेत्री अदा शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। टीम ने फिल्म के बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा की और उसे उप्र में टैक्स फ्री करने की घोषणा के लिए आभार जताया। निर्माता विपुल शाह ने मुख्यमंत्री से फिल्म देखने का आग्रह किया।
यह फिल्म केरल में बड़े पैमाने पर हिंदू महिलाओं के धर्मांतरण और उन्हें जिहादी संगठन इस्लामिक स्टेट की आतंकी गतिविधियों में धकेले जाने पर आधारित है। टीम ने मुख्यमंत्री से उनकी सरकार द्वारा लव जिहाद व धर्मांतरण को रोकने के लिए बनाये गए कानून (विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम) व उसके तहत की गईं कार्रवाईयों की सराहना की।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकृत ट्विटर हैंडल से मंगलवार को ट्वीट कर यह कहा गया था कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किया जाएगा। यह भी जानकारी साझा की गई थी कि मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ 12 मई को लखनऊ में यह फिल्म देखेंगे।