राष्ट्रीय

‘पारंपरिक पुलिसिंग व्यवस्था को और मजूबत बनाने की जरूरत’, पीएम मोदी ने पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन में दिए सुझाव

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्तर पर आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने वाले डीजीपी सम्मेलन की तरह राज्य और जिला स्तर पर भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन होना चाहिए। डीजीपी सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह सुझाव दिया। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस बल को अत्याधुनिक तकनीक की ट्रेनिंग देने और जमीनी स्तर पर पुलिस पेट्रोलिंग को मजबूत करने की भी जरूरत बताई।

स्थानीय स्तर की चुनौतियों से निपटने के लिए बेहतर बनेंगी रणनीति: पीएम

दिल्ली में तीन दिनों तक चले डीजीपी सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों और उसके भीतर जिला स्तर पर आंतरिक सुरक्षा की अलग-अलग चुनौतियों से निपटने के लिए स्थानीय स्तर पर बेहतर रणनीति बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह राष्ट्रीय स्तर पर आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने के लिए हर वर्ष डीजीपी का सम्मेलन होता है और उसमें लिए गए फैसलों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाता है। उसी तरह से राज्य और जिला स्तर भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन होना चाहिए। जिसमें राज्य और जिला स्तर पर आंतरिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था की समस्या से निपटने की रणनीति तैयार की जानी चाहिए।

पुलिस के लिए मापदंड बनाए जाने की भी जरूरत: पीएम

उन्होंने कहा कि विविधता से भरे हुए इतने विशाल देश में हर राज्य व जिले में अलग-अलग चुनौतियां हैं और उनसे निपटने के लिए स्थानीय स्तर पर ही बेहतर रणनीति बन सकती है। आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में एक देश एक वर्दी का सुझाव दे चुके प्रधानमंत्री मोदी ने डीजीपी सम्मेलन में सभी राज्यों की पुलिस के लिए मापदंड बनाए जाने की भी जरूरत बताई।

आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने के लिए

पीएम मोदी ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने के लिए राज्यों के पुलिस बलों के साथ ही केंद्रीय बलों के साथ बेहतर सहयोग जरूरी है ताकि वे एक-दूसरे के अच्छे कामों को साझा कर सकें। यह आपसी सहयोग उनकी क्षमता को भी बढ़ाने का काम करेगा। प्रधानमंत्री ने देशभर में पुलिस बलों को अत्याधुनिक तकनीक की ट्रेनिंग देने की जरूरत बताई।

आंतरिक सुरक्षा की बदलती चुनौतियों से निपटने के लिए तकनीकी रूप से प्रशिक्षित पुलिस बल की जरूरत है। इस संबंध में उन्होंने देश में बनाए जा रहे नेशनल डाटा गवर्नेंस फ्रेमवर्क की अहमियत पर बल दिया। यह फ्रेमवर्क विभिन्न एजेंसियों के बीच डाटा का सुगम आदान-प्रदान सुनिश्चित करेगा।

फुट पेट्रोलिंग की पुरानी प्रणाली

प्रधानमंत्री ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक अपनाने के बावजूद पुलिस को फुट पेट्रोलिंग को नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर लगाम लगाने के लिए फुट पेट्रोलिंग की पुरानी प्रणाली को और मजबूत करने को कहा।प्रधानमंत्री ने देश में जेलों में सुधार की धीमी रफ्तार पर चिंता जताते हुए कहा कि जेल प्रबंधन बेहतर बनाने के लिए जेल सुधार की जरूरत है और राज्यों को इस पर काम करना चाहिए। उन्होंने देश में सीमाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की अहमियत को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सीमावर्ती इलाकों में लगातार दौरा करने की सलाह दी। बैठक में आंतरिक सुरक्षा से जुड़े आंतकवाद, अलगाववाद, साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button