नोएडा: सोसायटी की लिफ्ट में कुत्ते को मास्क न पहनाने पर तू-तू मैं-मैं, जानिए क्या हैं प्राधिकरण के नियम
नोएडा से कुछ समय पहले कुत्तों के काटने के एक के बाद एक कई मामले सामने आए थे. जिसके बाद नोएडा अथॉरिटी सख्त हो गई थी और ऐसी घटनाओं पर जुर्माने की घोषणा कर दी थी. अथॉरिटी की इस घोषणा के बाद से नोएडा में कुत्तों के काटने के मामलों में कमी तो जरूर आई है. हालांकि लोग अब भी सोसायटी की लिफ्ट में दूसरों की सुरक्षा की चिंता किए बगैर कुत्तों को लेकर चढ़ रहे हैं, जिसपर अब बवाल मचने लगा है.
Noida. Again.
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) July 7, 2023
दरअसल नोएडा से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला लिफ्ट में अपने पालतू कुत्ते को लेकर चढ़ गई. महिला ने अपने कुत्ते को मास्क भी नहीं पहनाया हुआ था. जब लिफ्ट में चढ़ने वाली एक प्रेग्नेंट लेडी और एक शख्स ने महिला से अपने कुत्ते को मास्क पहनाने के लिए कहा कि तो वह भड़क गई. प्रेग्नेंट लेडी ने महिला से बस इतना कहा था कि अपने कुत्ते को मास्क पहना दीजिए, ताकि वह किसी को काट न सके. लेकिन महिला ने इस मामले को तूल दिया और अपने डॉग को मास्क पहनाने से इनकार दिया.
“मैं कुत्ते को मास्क नहीं पहनाऊंगी”
वीडियो में एक शख्स यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि “प्रेग्नेंट लेडी है. अगर कुत्ते ने इन्हें काट लिया तो कितने इंजेक्शन्स लगवाने पड़ेंगे.” इस बीच प्रेग्नेंट लेडी कहती है कि “आपने देखा नहीं है कि सोसायटी में कितनी प्रॉब्लम्स हो रही हैं. थोड़ा सा सेंस है आपको? जब कुत्ते काटते हैं तो सीसीटीवी फुटेज चलते हैं न्यूज चैनल्स पर.” इसके जवाब में माहिला कहती हैं कि “आप जैसे लोग ही न्यूज चैनल्स पर चलाते हैं. वरना गांव में लोगों को कुत्ते बिल्कुल नहीं काटते हैं. आप जैसे लोगों को ही कुत्ते काटते हैं.” इसके बाद महिला यह भी कहती हैं कि “मैं कुत्ते को मास्क नहीं पहनाऊंगी”.
यूजर्स ने दिए मिले-जुले रिएक्शन्स
महिला की इस हरकत पर सोशल मीडिया यूजर्स का भी गुस्सा भड़क गया है. एक यूजर ने कहा, ‘इस महिला को जेल में भेज देना चाहिए.’ जबकि दूसरे ने कहा, ‘कुत्ते को मास्क नहीं पहना सकती ये उद्दंड महिला. इतनी नफरत दिल में रख कर कैसे जी लेते हैं ये तथाकथित फॉरवर्ड क्लास के जानवर प्रेमी लोग.’ कुछ ऐसे भी यूजर्स थे, जिन्होंने महिला का सपोर्ट किया. एक यूजर ने लिखा, ‘इंसानों से ज्यादा खतरनाक नहीं है ये मासूम (कुत्ता). वो तो खड़ा है किसी को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचा रहा. लेकिन ये जो मोहतरमा मास्क के लिए बोल रही हैं, वो शायद इससे भी ज्यादा खतरनाक हैं. तभी तो उसका घर छुड़वाने पर लगी हैं.’