Ghaziabad: ऑनलाइन साइट पर ऑर्डर के बाद घटिया सामान डिलीवर करने वाले दो गिरफ्तार
गाजियाबाद: अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें। जरा सी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है। दरअसल, कविनगर पुलिस ने दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को ठगते थे। दोनों आरोपी उन घरों को टारगेट करते हैं, जहां ई-कॉमर्स साइट से ऑर्डर किए गए सामान की डिलिवरी होने वाली होती है। वहां पहुंच खाली पैकेट देकर रुपये लेकर फरार होने वाले दो बदमाशों को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों के नाम आसिफ और सौरभ हैं।
दोनों विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनी के लिए डिलिवरी बॉय का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी राजनगर में उत्कर्ष सिंह के घर गए थे और पार्सल के बदले में 1300 रुपये की डिमांड की थी। हालांकि जिस पार्सल की वह बात कर रहे थे, वह पहले ही उनके घर आ चुका था। इसके बाद उत्कर्ष सिंह ने सवाल किया तो आरोपी फरार हो गए। बाद में उत्कर्ष ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
कंपनी से मिली डिटेल का करते थे प्रयोग
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें डिलिवरी के लिए लिस्ट मिलती है। वह उन्हीं घरों को टारगेट करते थे, जहां कैश ऑन डिलवरी वाला सामान डिलीवर होने वाला होता है। वहां जान से पहले वह फर्जी बिल तैयार कर एक बॉक्स पर लगाकर उसे उसी प्रकार पैक करते थे, जैसा कंपनी से होता है। उसके बाद एड्रेस पर पहुंचकर आरोपी खाली पैकेट देते थे और कैश लेकर फरार हो जाते थे।
क्या सावधानी बरतें
- कभी भी अगर कोई सामान कैश ऑन डिलिवरी बुक किया है तो पैसे देने से पहले पैकेट को खोलकर देख लें।
- आजकल हर कंपनी कोड या ओटीपी आधार पर डिलिवरी करती है। बिना ओटीपी वाला पैकेट न लें।
- सामान आने से पहले उसका मैसेज आता है, जिसमें डिलिवरी बॉय की जानकारी होती है। एक बार उसे कॉल करके बात जरूर कर लें, ताकि गड़बड़ी होने पर आप उस नंबर को पुलिस को दे सकें।