अपराधयूपी स्पेशलराजनीतिराज्य

‘अतीक-अशरफ की मौत का बदला लेना है’, मौलाना तौकीर रजा का भड़काऊ बयान, कहा- हम नहीं बदले तो और भी बुरा हश्र होगा

अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले इतहादे मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. आईएमसी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए तौकीर रजा ने कहा है कि आप सभी को अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ अजीम की हत्या का बदला लेना है. तौकीर रजा ने आगे कहा कि आजम खान (Azam Khan) की जिल्लत का बदला लेना है. तौकीर रजा के भड़काऊ बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बरेली के दरगाह आला हज़रत परिवार के मौलाना तौकीर रज़ा ने निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मुसलमानों अगर तुम नहीं बदले तो इससे बुरा हश्र होगा.’ बताया जा रहा है की फरीदपुर नगर पालिका से आइएमसी के अध्यक्ष पद के प्रत्यासी के समर्थन में की गई जनसभा में तौकीर रजा ने यह बयान दिया है. हांलाकि तौक़ीर रजा ने इस बयान की पुष्टि नहीं की है लेकिन जनसभा के दौरान उन्होंने विवादित बयान दिये हैं. वीडियो एक से दो दिन पुराना बताया जा रहा है. वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कड़ी प्रतिक्रियाएं भी देखने खो मिल रही हैं.

कही अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लेने की बात

वायरल वीडियो में तौकीर रजा को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि, ‘मैं इतना जरूर कहूंगा कि अगर अतीक,और अशरफ का बदला लेना है…अगर आजम खान की जिल्लत का बदला लेना है तो यह समझ लो आजम खां की जिल्लत में और अतीक और अशरफ के कत्ल में भारतीय जनता पार्टी जितने जिम्मेदार है. उतनी जिम्मेदार समाजवादी पार्टी भी है. उनका उतना ही हाथ है, जितना भारतीय जनता पार्टी का हाथ है.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button