जेवर एयरपोर्ट से चोला तक दो एक्सप्रेसवे बनेंगे सोमवार से मिलेगा अतिरिक्त मुआवजा और जानें टप्पल जेवर एयरपोर्ट के पास कहां खरीदी जाएगी जमीन
ग्रेटर नोएडा/ डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी। यमुना विकास प्राधिकरण बोर्ड की 77 वीं बैठक हुई। बैठक में 33 फैसलों पर मोहर लगाई गई है। जेवर एयरपोर्ट से चोला रेलवे स्टेशन तक दो नए एक्सप्रेसवे बनेंगे। यह एक्सप्रेस वे एक दूसरे के समानांतर होंगे। एक एक्सप्रेसवे 20 किलोमीटर लंबा और दूसरा 16 किलोमीटर लंबा होगा। 20 किलोमीटर की रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। दोनों एक्सप्रेसवे के बीच में लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग के सेक्टर विकसित किए जाएंगे। यह एक्सप्रेसवे 75 मीटर चौड़े होंगे। प्राधिकरण बोर्ड ने दोनों एक्सप्रेसवे और रेल कॉरिडोर बनाने को मंजूरी प्रदान कर दी है। सोमवार से यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र के 9 गांव में कैंप लगाकर 64.7% अतिरिक्त मुआवजा आवंटित किया जाएगा। प्राधिकरण के अफसरों के मुताबिक उस्मानपुर धनोरी का कादलपुर रुस्तमपुर डूंगरपुर रीलखा रामपुर बांगर पचोखरा और अच्छेजा बुजुर्ग के किसानों को 593 करोड़ रुपए अतिरिक्त मुआवजा बांटे जाने को मंजूरी प्रदान की गई। प्राधिकरण बोर्ड ने 17 गांव की लीज बैक के 205 प्रकरणों को अगली बैठक के लिए रख लिया है। इसके अलावा प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में आवंटन ओं को भी कई सहूलियत दी गई है वकार नहीं चुकाने वाले आवंटन के लिए ओटीएस योजना शुरू की गई है। आवासीय भूखंड में आवंटित राशि ब्याज नहीं जमा करने वाले लोगों को भी 1 महीने का समय दिया गया है टप्पल बाजना अर्बन सेंटर के लिए जमीन खरीदी जाएगी मिक्स लैंड यूज योजना के आधार पर 1720 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने का निर्णय लिया गया है। वहीं जेवर एयरपोर्ट के पास सेक्टर 9 में 820 और सेक्टर 11 में 800 एकड़ जमीन खरीदने के फैसले को ही बोर्ड मीटिंग में हरी झंडी दी गई है।