यमुना प्राधिकरण के 226 गांव को मिलेगा जेवर एयरपोर्ट के बराबर मुआवजा अलीगढ़ मथुरा को भी होगा फायदा
ग्रेटर नोएडा/ डॉ. सतीश शर्मा जफराबादी। यमुना विकास प्राधिकरण के फेस वन के 226 गांव को अब जेवर एयरपोर्ट के बराबर मुआवजा मिलेगा। प्राधिकरण ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को इस संबंध में मुआवजा कमेटी की अहम मीटिंग होने वाली है। मीटिंग जो निर्णय करेगी प्राधिकरण बोर्ड उसे पास करेगा। उसके बाद किसानों को जेवर एयरपोर्ट के बराबर ₹3100 प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा मिलना शुरू हो जाएगा। यमुना प्रकाश प्राधिकरण के गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर अलीगढ़ और मथुरा के 226 गांव हैं। इन गांवों के किसान काफी दिनों से एयरपोर्ट के बराबर मुआवजा मांग रहे थे। टप्पल और मथुरा में किसान कम मुआवजे पर जमीन नहीं दे रहे थे। इससे प्राधिकरण की कई योजनाओं को आवश्यक जमीन नहीं मिल पाने के कारण उन पर काम शुरू नहीं हो पा रहा था।प्राधिकरण ने एयरपोर्ट के बराबर ही किसानों को मुआवजा देने की तैयारी कर दी है।