यमुना एक्सप्रेसवे सर्विस रोड पर कार पलटी एमबीबीएस की 3 छात्राएं घायल एक की मौत
दनकौर/ग्रेटर नोएडा/ जागो हिन्दुस्तान संवाद
यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर एक कार असंतुलित होकर पलट गई। कार में सवार 3 छात्रा समेत 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान एमबीबीएस की एक छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अस्पताल में तीन घायलों की हालत भी अस्पताल में गंभीर बताई गई है।
मूलरूप से बिहार के दरभंगा निवासी तलविया नवाज(24वर्ष) दनकौर क्षेत्र में स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की की छात्रा थी। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को तलाविया अपने साथ पढ़ने वाली दो अन्य छात्राओं के साथ विश्वविद्यालय से एक रेस्टोरेंट में लंच करने के लिए कार से गई थी। कार को उसके साथ पढ़ने वाली गुड़गांव निवासी एक छात्रा का ड्राइवर चला रहा था। लंच करने के बाद तीनों छात्रा और ड्राइवर कार को लेकर यूनिवर्सिटी की तरफ आ रहे थे। तभी यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर कार की गति ज्यादा होने के चलते अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में वह असंतुलित होकर पलट गई। कार ने कई पलटी खाई जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में कार में सवार तीनों छात्रा और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बमुश्किल कार से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर शाम को डॉक्टरों ने तलविया नवाज को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों की हालत अस्पताल गंभीर बनी हुई है।
मृतक छात्रा विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने उसके परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी है। इस बारे में दनकौर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार की तरफ से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।