योगी सरकार का फैसला:यूपी में बसाए जाएंगे 100 नए शहर टाउनशिप के लिए पैसा देंगी सरकार
लखनऊ। योगी सरकार शहरों में 25 एकड़ में छोटी-छोटी टाउनशिप बसाने के लिए विकास प्राधिकरणों को जमीन खरीदने पर आधा पैसा 20 साल के कर्ज पर देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में ‘मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण, नए शहर प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी गई। इस योजना के तहत 100 नए शहर बसाए जाने का लक्ष्य है।
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बैठक के बाद बताया कि यह योजना 2020-23 से आगामी पांच सालों के लिए शुरू की गई है। यूपी के आर्थिक विकास के लिए शहरीकरण को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है। इसके लिए सभी सुविधायुक्त नई सुनियोजित टाउनशिप का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा, विकास प्राधिकरण, विशेष क्षेत्र प्राधिकरणों और आवास विकास परिषद द्वारा नई टाउनशिप को बढ़ावा देने के लिए योजना की शुरुआत की गई है। इसका फायदा उठाते हुए विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद सरकार से पैसे लेकर जमीन खरीद सकेंगे।