Ghaziabad News: औचक निरीक्षण करने पहुंचे जोनल प्रभारी वर्षा जल संचय संयंत्र में गिरे, पहुंचे अस्पताल
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद से एक बड़ी दुखद घटना की खबर सामने आई है। यहां पर नगर निगम के जोनल प्रभारी अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचे और रेनीवैल में गिरकर घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
साहिबाबाद के वार्ड 10 डीएलएफ कॉलोनी नगर निगम के जोनल प्रभारी औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ पार्षद पति मानसिक गोस्वामी उनकी पत्नी पार्षद रेखा गोस्वामी और अन्य लोग मौजूद थे। निगम अधिकारी डीएलएफ कॉलोनी में एक पत्थर पर खड़े थे, जिसके नीचे रेनी वाटर टैंक था।
यह वाटर टैंक अचानक टूट गया और उस गड्ढे में जोनल प्रभारी मोहन नगर राजवीर सिंह गिर गए। जोनल प्रभारी को गंभीर चोटें आई हैं। लोगों ने उन्हें गड्ढे से बाहर निकाला और पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें यशोदा हॉस्पिटल रेफर किया गया है।