अपराधयूपी स्पेशलराजनीतिराज्य

पहले समर्थकों में मारपीट, फिर काफिले पर पथराव, बृजभूषण के कार्यक्रम में बवाल

बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह शनिवार को गोंडा में एक कार्यक्रम शामिल हुए. यहां कार्यक्रम के बाद सेल्फी लेने के चक्कर मे प्रधान व पूर्व प्रधानों के समर्थक आपस मे भिड़ गए. इसके बाद जमकर पथराव हुआ और कुर्सियां उछली गईं. इसी बीच सांसद का काफिला सुरक्षित मौके से निकल गया. दरअसल, घटना करनैलगंज थाना क्षेत्र के बरबट गांव की है. यहां बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का लाभार्थी सम्मेलन था, जिसके मुख्य अतिथि सांसद बृज भूषण सिंह थे.

एसपी आकाश तोमर ने बताया कि ग्राम सभा बिराहिमपुर बिलहरा थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच के वर्तमान प्रधान फकरु पुत्र मुजम्मिल व पूर्व प्रधान आफत पुत्र मुजफ्फर के समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 4 लोगों को नामजद करते हुए 12 से 13 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सेल्फी लेते वक्त मामूली कहासुनी हुई थी. बाद में पानी के टैंकर से पानी पीने को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था. फिलहाल मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है और शांति है.

बता दें कि इससे पहले सांसद बृजभूषण सिंह ने मीडिया से दावा किया कि यूपी की जनता तय कर चुकी है कि 80 की 80 सीट बीजेपी के पक्ष में जाने वाली है. सभी देशवासियों ने तय कर रखा है कि मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है. बहुत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ने जा रहा है. इस समय मोदी लहर चल रही है.

‘देश में ऐसे मुसलमान, जिनके पूर्वज हिंदू थे’ 

बृजभूषण सिंह ने अल्पसंख्यक लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश में ऐसे मुसलमान हैं, जिनके पूर्वज हिंदू थे. हमने देवीपाटन मंडल के हर एक गांव के मुसलमान का इतिहास खोजने का प्रयास किया है. इन लोगों को हिंदू से मुसलमान क्यों होना पड़ा था, इसकी भी एक कहानी है. वो ये है, अगर एक कुएं का पानी किसी मुसलमान ने पिया और उसी कुएं का पानी पीने पर हिंदुओं को मुसलमान करार दिया गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button