किसान की बेटी दुल्हन बन हेलीकॉप्टर से गई ससुराल
रबूपुरा/ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के गांव रुस्तमपुर गांव में किसान ने अपनी बेटी को दुल्हन बनाकर हेलीकॉप्टर से ससुराल के लिए विदा किया। बेटी की खुशी की खातिर किसान ने इसके लिए लाखों रुपए खर्च कर दिए। यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
गांव रुस्तमपुर निवासी सुभाष सिंह ने अपने पुत्री अंजली की शादी पिछले दिनों बुलंदशहर जिले के कस्बा ककोड़ निवासी अमन नामक युवक के साथ तय कर दी। शादी की तारीख 21 नवंबर तय की गई। अंजलि की ख्वाहिश थी कि वह अपने ससुराल हेलीकॉप्टर में बैठकर जाए। बेटी की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए पिता सुभाष सिंह ने उसके ससुरालियों से बातचीत की और लाखों रुपए किराए में हेलीकॉप्टर तय कर दिया। इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति ली गई। गांव से बाहर हैलीपेड बनाया गया। शादी की रस्म पूरी करने के बाद अन्य बाराती रवाना हो गए। उधर शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे दुल्हन बनी अंजलि अपनी ससुराल के लिए रवाना हुई। इस दौरान हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए दो दर्जन से अधिक पुलिस वाले मौके पर तैनात रहे। गांव में हेलीकॉप्टर आने की सूचना मिलने पर उसको देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा गया।